इंदौर: इंदौर में 14 लोगों ने बड़ा कदम उठाते हुए मुस्लिम धर्म त्यागकर सनातन धर्म में वापसी की. इस ‘घर वापसी’ के कार्यक्रम को प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में के एक विशेष कार्यक्रम में अंजाम दिया गया. इस कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने मुस्लिम धर्म को त्याग हिंदू बनने वालों को बधाई भी दी. हालांकि इस कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए बाकायदा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. यह घटना इंदौर में चर्चा का विषय बन गई है. लोग इस घटना के बारे में अपनी-अपनी राय जता रहे हैं.
घर वापसी करने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से यह फैसला लिया है और वे अब सनातन धर्म के सिद्धांतों का पालन करेंगे. इस आयोजन में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य बड़ी तादाद में उपस्थित थे. हिंदू धर्म अपनाने के बाद इनके नाम भी बदले गए.
इन लोगों का कहना है कि वह दोबारा हिन्दू धर्म में इसलिए लौट रहे हैं, क्योंकि उनको लगता है कि यह सच्चा धर्म है. कुछ का कहना है कि वह हिंदू धर्म के प्रति हमेशा आकर्षित रहे हैं और इस्लाम में वह सहज महसूस नहीं कर रहे थे, इसलिए ही उन्होंने यह फैसला लिया और बिना किसी दबाब के ऐसा किया.
ये हैं घर वापसी करने वालों के नए नाम…
- शाजिया हाशमी से सपना 2. अलफीजा से आलिया 3. आमिना से अमृता 4. आरजू से एलिना 5. अदनान शाह से आरव 6. तरन्नुम बी से तम्मन्ना 7. मुमताज बी से मीना 8. मुबारक शाह से मुकेश 9. समीर से सावन 10. सोफिया से भूमिका 11. अबेल मसीह से भरत 12. अयाना से प्रशंसा 13. अफसाना से आरती 14. मरयम से आश्रिता
इनका हुआ शुद्धिकरण
- राकेश 16. महिमा 17. अनिता 18. अभिषेक