रायपुर: राजधानी रायपुर में युवक का अपहरण कर मारपीट करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आज शहर में आरोपियों का जुलूस निकाला. इसके बाद चारों को जेल भेज दिया.
बता दें कि हाल ही में चारों आरोपियों ने एक युवक का अपहरण कर मारपीट की थी. मरा समझकर उसे सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए थे. आरोपियों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया था.
आरोपियों के खिलाफ गुढियारी थाना के रामनगर चौकी में अपहरण और मारपीट समेत आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थाी. पुलिस ने चारों आरोपी प्रिंस बागड़े, अंकुश और ललित कुर्रे समेत अनिल सिन्हा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर की जा रही कार्रवाई
इस मामले में ACCU अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मित्तल ने बताया कि आरोपियों की तलाश में हमारी टीम नागपुर, गोंदिया, बीकानेर, दिल्ली समेत कई स्थानों पर लगातार रेड कार्रवाई कर रही थी. चारों आरोपियो को दिल्ली से गिरफ्तार कर लाया गया है. इस तरह के घटनाक्रम में संलिप्त आपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.