Breaking News

Uttarakhand IAS Transfer Breaking: आईएएस अफसरों की जिम्मेदारियों में बदलाव, किसे मिला क्या प्रभार, देखें पूरी लिस्ट

देहरादून। Uttarakhand IAS Transfer: उत्तराखंड में आज IAS अफसरों के कार्यभार में बदलाव किया गया है। IAS आनंद वर्धन से ACS आवास का कार्यभार हटा दिया है। वे ACS कार्मिक, वित्त बने रहेंगे। रमेश कुमार सुधांशु से प्रमुख सचिव शहरी विकास हटा दिया है। आर मिनाक्षी सुंदरम को सचिव आवास,आयुक्त का चार्ज दिया गया है। वहीं शैलेश बगोली को गृह, कारागार सचिव का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।

साथ ही नितेश झा को शहरी विकास,सूचना प्रौद्योगिकी सचिव, दिलीप जावलकर को गृह,कारागार सचिव का चार्ज से हटा दिया गया है। दिलीप जावलकर को सहकारिता सचिव का चार्ज मिला है। BVRC पुरुषोत्तम को पशुपालन,मत्स्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं रविनाथ रमन को तकनीकी शिक्षा सचिव का चार्ज से हटाया गया है।

रंजीत कुमार सिंह को सचिव तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। हरिश्चंद्र सेमवाल से पंचायती राज की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। उन्हें महिला सशक्तिकरण और खाद्य आयुक्त बनाया गया है। चंद्रेश कुमार यादव को पंचायती राज सचिव का चार्ज दिया गया है। बृजेश कुमार संत को परिवहन,आयुक्त परिवहन सचिव बनाया गया है। नीरज खैरवाल को समाज कल्याण सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं विनोद कुमार सुमन को वित्त निदेशक ऑडिट सचिव बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *