Breaking News

Salman Khan House Firing Case: सलमान खान ने बयां किया घर के बाहर हुई फायरिंग का पूरा किस्सा, बोले- ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मुझे मारने की कोशिश की’

Salman Khan House Firing Case: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले को लेकर एक्टर का बयान सामने आ गया है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने 4 जून को सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान के बयान दर्ज किए गए थे. उस बयान में सलमान खान ने अपने घर के बाहर हुए मामले का पूरा किस्सा बताया था और लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर आरोप लगाए थे.

इंडिया टु़डे की मानें तो सलमान खान ने अपने बयान में उस दिन का पूरा वाक्या सुनाया. उन्होंने कहा- ‘मैंने पटाखे जैसी आवाज सुन, फिर, लगभग 4.55 बजे, पुलिस ने कहा कि बाइक पर दो लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की पहली मंजिल की बालकनी पर हथियार से फायरिंग की थी. मुझे और मेरी फैमिली को पहले भी चोट पहुंचाने की कोशिश की गई थी.’

‘ये लॉरेंस बिश्नोई गैंग है जिसने मेरी…’
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान का बयान लगभग चार घंटे तक दर्ज किया गया था. इस दौरान उन्होंने कहा- ‘मुझे ये भी पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया से हमले की जिम्मेदारी ली है, इसलिए मेरा मानना ​​है कि ये लॉरेंस बिश्नोई गैंग है जिसने मेरी बालकनी पर फायरिंग की है. इससे ​​पहले भी लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह के लोगों ने एक इंटरव्यू में मुझे और मेरे रिश्तेदारों को मारने की बात कही थी.’

लॉरेंस बिश्नोई पर लगाए ये आरोप
‘टाइगर 23’ एक्टर ने आगे कहा- ‘मेरा मानना ​​है कि लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गिरोह के सदस्यों की मदद से फायरिंग की. जब मेरी फैमिली के लोग अंदर सो रहे थे और प्लान बना रहे थे. मुझे और मेरी फैमिली को जान से मारने के लिए उन्होंने इस हमले को अंजाम दिया.’

1735 पन्नों की चार्जशीट दायर
बता दें कि 14 अप्रैल की सुबह सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर दो बाइक सवारों ने 5 राउंड की फायरिंग की थी.फायरिंग के बाद लॉरेंस बिश्नोई और उनके भाई अनमोल बिश्नोई ने एक फेसबुक पोस्ट में इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. जिसके बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 1,735 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *