Breaking News

SBI में निकले 8 हजार से ज्यादा पद पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज

SBI ने कुछ समय पहले क्लर्क के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन पिछले काफी समय से हो रहे हैं और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों पर किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे तुरंत फॉर्म भर दें. एसबीआई में निकले इन पदों के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज यानी 7 दिसंबर 2023 दिन गुरुवार है.

भरे जाएंगे इतने पद
एसबीआई की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के कुल 8283 पद पर भर्ती होगी. ये वैकेंसी क्लर्किल कैडर के लिए हैं.

कौन कर सकता है अप्लाई
एसबीआई के इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. इसके साथ ही आयु सीमा 20 से 28 साल तय की गई है. जहां तक एज लिमिट में छूट की बात है तो ये आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार मिलेगी.

कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन दो चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. पहले प्री परीक्षा आयोजित होगी, इसके बाद मेन्स परीक्षा का आयोजन होगा. जो कैंडिडेट प्री परीक्षा पास कर लेंगे केवल वे ही मेन्स एग्जाम दे पाएंगे.

परीक्षा तारीखें अभी नहीं आयी हैं पर मोटे तौर पर ये बताया जा सकता है कि प्री परीक्षा का आयोजन जनवरी 2024 के महीने में और मेन्स परीक्षा का आयोजन फरवरी 2024 के महीने में किया जाएगा.

शुल्क और सैलरी क्या है
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 750 रुपये फीस देनी होगी. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ईएसएम और डीईएसएम कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है. सेलेक्ट होने पर महीने की सैलरी 26 से 29 हजार रुपये के बीच है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *