Ranbir Kapoor की फिल्म Animal सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म ने 4 दिन में ही 200 करोड़ के आकड़े को आसानी से छू लिया है. फिल्म का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है. वहीं फिल्म ऑनलाइन भी लीक हो चुकी है. Full HD क्वालिटी में आने से लोग फिल्म डाउनलोड करने की कोशिश में लगे हैं. लेकिन एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि मूवी को टोरेंट वेबसाइट्स से पायरेटेड डाउनलोड करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे उनका डिवाइस खतरे में पड़ सकता है. इसमें ऐसे हार्डवेयर शामिल होंगे, जो जासूसी, वायरस जैसी चीजें कर सकते हैं.
मैलवेयर और वायरस
Torrent Sites में मेलवेयर और वायरस होते हैं, जो डिवाइस को इंफेक्ट कर सकते हैं और आपकी पर्सनल डिटेल चुरा सकते हैं. टोरेंट फाइल के अंदर ये फाइल्स छिपी रहती हैं, जिससे हमला करना आसान हो जाता है.
Spyware and Adware
Torrent Sites आपको बिना बताए डिवाइस पर Spyware और Adware को इंस्टॉल कर सकता है. ये आपकी एक्टिविटी को ट्रैक कर सकता है और आपका डेटा चुरा सकता है. इसके अलावा इतने विज्ञापन देगा कि आप परेशान हो जाएंगे.
Fake Torrent File
Torrent पर आपको कई ऐसी फाइल्स दिखेंगी जो पूरी तरह से फेक हैं. इसमें फिल्म नहीं बल्कि मैलवेयर होता है. इसमें न सिर्फ आपका समय बर्बाद होगा बल्कि आपके डिवाइस को भी अटैक करेगा.
Reliance Jio लाया अनलिमिटेड 5G Plan! जाने Benefits
खराब क्वालिटी
टोरेंट पर भले ही मूवी आ गई हो, लेकिन इसमें आपक कम रिजॉल्यूशन, ऑडियो में समस्या और कटे हुए शॉट्स मिलेंगे, जो आपके एक्सपीरियंस को खराब कर देंगे और पूरी मूवी को अच्छे से एन्जॉय नहीं कर पाएंगे.
स्लो डाउनलोड स्पीड
एनिमल मूवी काफी पॉपुलर हो चुकी है, ऐसे में डाउनलोड स्पीड बहुत कम मिल सकती है. ऐसे में डाउनलोड होने में काफी समय लग सकता है और हो सकता है कि वो मूवी न मिले, जो आपने डाउनलोड की है.
नेटवर्क स्ट्रेन
टोरेंट के इस्तेमाल करने से आपके इंटरनेट कनेक्शन पर दबाव पड़ सकता है. जब तक ये चलेगा तब तक आप कोई दूसरा काम नहीं कर सकेंगे.
ओवरहीटिंग की समस्या
मूवी 3 घंटे से ज्यादा की है. ऐसे में फाइल भी बड़ी होगी, जिससे डाउनलोड करने में डिवाइस पर दबाव पड़ेगा, जिससे ओवरहीट की समस्या हो सकती है. इससे डिवाइस के लाइफस्पेन को कम कर सकता है.
क्या है ऑप्शन
मूवी डाउनलोड करने का जोखिम नहीं उठाना ही समझदारी है. कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन करने के बजाय OTT रिलीज की प्रतीक्षा करें. जल्द ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगी.