Breaking News

छत्तीसगढ़ में RPF की टिकट दलालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, हजारों रुपयों की पुरानी और लाइव टिकटें की जब्त

राजनांदगांव। रेल सुरक्षा बल नागपुर के मंडल सुरक्षा आयुक्त दीप चंद्रा आर्य के निर्देशन में रेल सुरक्षा बल पोस्ट राजनांदगांव की प्रभारी निरीक्षक तरुणा साहू और उप निरीक्षक पी.एल. जुमडे द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान सुकलुदैहान गांव में रेलवे आरक्षित ई-टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले दलालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

राजनांदगांव RPF ने इस अभियान के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम सुकलुदैहान के रहने वाले मिथलेश कुमार देवांगन की बाजार चौक स्थित ऑनलाइन सेंटर (दूकान) में औचक निरिक्षण किया। इस दौरान दो पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग करते हुए आईआरसीटीसी के माध्यम से बनाई गई कुल 11 पुरानी और 4 लाइव रेलवे आरक्षित ई-टिकटें बरामद हुईं, जिनकी कुल कीमत 20,044 रुपये आंकी गई है।

मिथलेश कुमार देवांगन ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह अपने ग्राहकों से टिकटों के लिए ₹100-₹150 अतिरिक्त शुल्क लेता था। उसके कब्जे से 11 पुरानी और 4 लाइव ई-टिकटों के साथ-साथ 20,000 रुपये का लेनोवा कंपनी का कंप्यूटर सिस्टम जब्त किया गया, जिससे कुल जब्त की गई संपत्ति की कीमत 40,044 रूपये आंकी गई है।

इस मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 795/24 के तहत धारा 143 रेलवे अधिनियम के अंतर्गत 17 अगस्त 2024 को मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को धारा 35 (03) बी.एन.एस.एस. का नोटिस देकर आगामी तारीख को रेलवे न्यायालय रायपुर में पेश होने के निर्देश दिए गए और उसे रिहा कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *