Breaking News

आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के अंदेशे पर की गई जांच

राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीएसयूपी कालोनी तथा अटल आवास में अपराधी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के होने की सूचना के बाद एसएसपी के निर्देश पर शनिवार को तड़के सौ से ज्यादा पुलिस अफसर कर्मियों की टीम सरप्राइज चेकिंग के लिए निकले। इस दौरान पुलिस ने जिले के एक दर्जन थाना क्षेत्रो के बीएसयूपी कालोनी तथा अटल आवास में रहने वाले लोगों से पूछताछ करने के साथ बाहर से आकर रह रहे लोगों के बारे में जानकारी एकत्रित की।

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर 10 से ज्यादा राजपत्रित पुलिस अफसरों के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीम सिविल लाइंस, पुरानी बस्ती, गोलबाजार, मौदहापारा, सरस्वती नगर, आजाद चौक, तेलीबांधा, राखी, टिकरापारा, डीडीनगर थाना क्षेत्र में अटल आवास तथा बीएयसूपी कालोनी में दबिश देने पहुंची। पुलिस जब इन जगहों के कालोनी में पहुंची, लोग सोते मिले। पुलिस लोगों को जगाकर पूछताछ करने के साथ उनके काम के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही उन्हें अपने पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा।

पुलिस डेटा तैयार कर रही

जांच के दौरान पुलिस ने इन कालोनी में रहने वाले लोगों के डेटा तैयार करने उनके नाम पता नोट करने के साथ मोबाइल नंबर तथा पहचान पत्र की जानकारी रजिस्टर में भरने के साथ उनके हस्ताक्षर लिए। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को लाउड हेलर के माध्यम से अपने यहां किराए पर रह रहे लोगों की जानकारी देने के लिए निर्देश दिए।

पुलिस निगम को सूची सौंपेगी

गौरतलब है कि अटल आवास तथा बीएसयूपी मकान को किराए में देने का प्रावधान नहीं है। बावजूद इसके अटल आवास तथा बीएसयूपी कालोनी में रहने वाले ज्यादातर लोगों ने अपने मकान किराए पर दे दिए हैं, जिन लोगों को किराए पर मकान दिए गए हैं उनमें से ज्यादातर लोग दूसरे प्रदेश के हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए उन मकानों को पुलिस चिन्हित कर जिन्हे किराए पर दिए गए हैं। उनकी सूची नगर निगम में देने की बात कह रही है।

मकान किराए पर लेकर की चोरी

गौरतलब है कि पिछले महीने माना थाना क्षेत्र में एक प्रापर्टी डीलर के यहां लाखों की चोरी के आरोप में पुलिस ने बांग्लादेशी चोर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। घटना के मास्टर माइंड चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बार्डर पार कर बांग्लादेश भागने में कामयाब रहे। चोर गिरोह चोरी करने के 10 दिन पूर्व माना में किराए पर मकान लिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *