Breaking News

BIG BREAKING: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह बने ICC के नए चेयरमैन, इस दिन संभालेंगे पद

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जय शाह अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए चेयरमैन बन गए हैं, और इस पद पर ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे।

गौरतलब है कि ICC के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। बार्कले ने इस पद पर लगातार दो कार्यकाल पूरे किए, लेकिन हाल ही में उन्होंने तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया। ऐसे में, खेल की वैश्विक संचालन संस्था ICC में जय शाह की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही थी। वह 1 दिसंबर को ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे।

आईसीसी चेयरमैन को दो-दो साल के लिए तीन कार्यकाल तक सेवा देने का अवसर होता है, और न्यूजीलैंड के वकील ग्रेग बार्कले ने अब तक इस पद पर 4 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। उन्हें पहली बार नवंबर 2020 में आईसीसी के स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था, और 2022 में एक बार फिर से इस पद पर चुना गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *