अफगानिस्तान क्रिकेट से बड़ी खबर है. टीम के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने इस बात की जानकारी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी दे दी है. 39 साल का यह दिग्गज फिलहाल आईसीसी की वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर 1 पर है.
मोहम्मद नबी पिछले 15 साल से अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने इस टीम को फर्स से अर्श तक ले जाने में अहम रोल निभाया है. नबी ने साल 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था और फिफ्टी ठोकी थी. वो पिछले 15 वर्षों से इस फॉर्मेट में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 39 साल के नबी ने 5 साल पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब वनडे से संन्यास लेने के बाद वो टी20 में खेलना जारी रखेंगे.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने नबी के संन्यास की पुष्टि की. उन्होंने कहा कुछ महीने पहले ही अपने फैसले की जानकारी दी थी, जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है. उम्मीद है कि नबी 2026 के टी20 वर्ल्ड कप तक टीम का हिस्सा बने रहेंगे.
वनडे में बेहतरीन हैं नबी के आंकड़े
मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं. वे न केवल बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्कि उनकी ऑफ स्पिन गेंदबाजी ने भी टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ नबी ने 84 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
वनडे करियर के आंकड़े
वनडे: 165 मैच, 3549 रन, 171 विकेट
टी20: 129 मैच, 2165 रन, 96 विकेट
टेस्ट: 3 मैच, 33 रन, 8 विकेट
पाकिस्तान में होगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा और इसमें 8 टीमें भाग लेंगी. भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर अभी संदेह बना हुआ है, ऐसे में इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जा सकता है.