ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर से होकर गुजरने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेन सुपरफास्ट बनेगी। इससे जहां यात्रियों के समय में बचत होगी वहीं किराया भी अधिकर देना पड़ेगा। यह नई व्यवस्था एक जनवरी 2025 से लागू होगी।
जानकारी के अनुसार झांसी रेल मंडल के अंतर्गत संचालित पातालकोट एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सुपरफास्ट बनेगी। सुपरफास्ट ट्रेन का किराया भी ₹20 से लेकर ₹60 तक बढ़ेगा। एक्सप्रेस से सुपरफास्ट बनने वाली ट्रेन 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड में दौड़ेंगी। बताया जाता है कि एक जनवरी को रेलवे बोर्ड ट्रेनों को एक्सप्रेस से सुपरफास्ट करेगा।