Breaking News

Trains Cancelled: यात्री गण ध्यान दें… रेलवे ने 8 ट्रेनें की रद्द, देखें रद्द गाड़ियों की सूची…

रायपुर. रेलवे ने एक बार फिर से 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिससे यात्रियों को सफर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे ने सूचना जारी कर बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के सतना रेलवे स्टेशन पर अधोसंरचना विकास के तहत नॉन इंटरलोकिंग कार्य किया जाएगा. इस कार्य के कारण 17 से 26 सितंबर 2024 तक कुछ यात्री गाड़ियों के परिचालन में परेशानी होगी. कार्य पूरा होने के बाद, गाड़ियों की समयबद्धता और गति में सुधार होने की संभावना है.

रद्द की गई गाड़ियों का विवरण
इस नॉन इंटरलोकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियां रद्द रहेंगी:

  1. रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11751) – रद्द: 18, 20, 23, 25 सितंबर 2024
  2. चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11752) – रद्द: 19, 21, 24, 26 सितंबर 2024
  3. रीवा-इतवारी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11753) – रद्द: 19, 22, 24, 26 सितंबर 2024
  4. इतवारी-रीवा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11754) – रद्द: 18, 21, 23, 25 सितंबर 2024
  5. जबलपुर-चांदा फोर्ड एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22174) – रद्द: 17, 19, 20, 24, 26, 27 सितंबर 2024
  6. चांदा फोर्ड-जबलपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22173) – रद्द: 17, 19, 20, 24, 26, 27 सितंबर 2024
  7. संतरागाछी जंक्शन-जबलपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 20827) – रद्द: 19 सितंबर 2024
  8. जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 20828) – रद्द: 18 सितंबर 2024

रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की अपील की है. रेलवे ने कहा कि इस कार्य के कारण होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *