Breaking News

Karnataka: ‘मुडा घोटाले से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सावरकर को निशाना बनाया गया’, भाजपा का कांग्रेस पर आरोप

कर्नाटक में भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कांग्रेस सरकार पर मुडा घोटाले से जनता का ध्यान भटकाने के लिए हिंदू विचारक विनायक दामोदर सावरकर पर निशाना साधने का आरोप लगाया। राज्य स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने बुधवार को दावा किया था कि सावरकर मांस खाते थे और वे गोहत्या के खिलाफ नहीं थे। भाजपा नेता ने इसपर पलवार करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं को जवाबदेह नहीं ठहराया जाता।

बीवाई विजयेंद्र ने ऑनलाइन पोस्ट पर कहा, “यह हमारे राष्ट्रीय नायकों के साथ विश्वासघात है। कांग्रेस सरकार ने सत्ता के लालच में वीर सावरकर को शर्मनाक तरीके से निशाना बनाया है। वे एक देशभक्त हैं, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। कांग्रेस ने ऐसा केवल मुडा घोटाले से जनता का ध्यान भटकाने के लिए किया है। जनता को गुमराह करने की चाल अस्वीकार्य है।” उन्होंने आगे कहा कि भाजपा तब तक लड़ेगी, जब तक कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं को जवाबदेह नहीं ठहराया जाता।

भाजपा नेता ने आगे कहा, “यह केवल सावरकर पर हमला नहीं, बल्कि यह हर भारतीयों का अपमान है, जो देश के बलिदानों को महत्व देते हैं। क्योंकि वीर सावरकर ने खुद कहा था, आजादी कभी दी नहीं जाती, यह केवल ली जाती है। कोई भी झूठ और ध्यान भटकाने वाला सच नहीं छुपेगा।” बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा था, “चितपावन ब्राह्मण सावरकर मांस खाते थे। वे एक मांसाहारी थे और गोहत्या के खिलाफ नहीं थे। वे एक तरह से आधुनिक थे।”

लोकायुक्त पुलिस ने 27 सितंबर को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनकी पत्नी पार्वती और अन्य लोगों के खिलाफ मुडा (मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण) मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में ईडी ने 30 सितंबर को मुडा द्वारा पार्वती बीएम को 14 साइटों के आवंटन में अनियमितताओं को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ पुलिस की एफआईआर के समान प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *