नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह 10 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में सीएम साय राज्य में हाल ही में हुए सफल नक्सल ऑपरेशन की जानकारी साझा करेंगे.
सूत्रों के अनुसार, सीएम साय आज शाम 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ में सफल नक्सल ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री को बधाई देने के लिए आमंत्रित किया है. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साय प्रधानमंत्री को राज्य में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी विस्तार से देंगे और साथ ही उनकी सरकार की आगामी योजनाओं का विस्तार से प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत करेंगे.