गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सर्दी का प्रकोप बढ़ने व शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। जिले में संचालित सभी राजकीय और निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया है। एक पाली में लगने वाले विद्यालयों का समय सुबह 10 बजे से 4 बजे तक है तो वहीं दो पालियों में लगने वाली कक्षाओं में 7:30 से 11:30 व 12 से 5 बजे तक संचालित किया जाएगा।
वहीं कलेक्टर के निर्देश पर शनिवार को 8 बजे से 12 तक संचालन करने का आदेश जारी किया गया है। शिक्षकों और संचालित अन्य परीक्षाओं का समय से पहले की ही तरह यथावत रहेगा। बता दें कि इन दोनों गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का तापमान 9 डिग्री से भी नीचे गिर गया है और इलाके में शीत लहर का प्रभाव भी देखा जा रहा है जिस वजह से आने वाले दिनों में ठंड और भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।