Breaking News

दुबई से संचालित ऑनलाइन गेमिंग सट्टा: गैंग के चार एजेंट इंदौर पुलिस के हत्थे चढ़े, मोबाइल, लैपटॉप समेत एक करोड़ से अधिक का हिसाब-किताब मिला

इंदौर। दुबई से संचालित ऑनलाइन गेमिंग सट्टा चलाने वाली गैंग के एजेंट क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। ऑनलाइन गेमिंग सट्टा संचालित करने वाले आरोपी 4 एजेंट पकड़ाए है। आरोपियों के कब्जे से 7 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 2 कम्प्यूटर, 1 टेलीफोन सहित नगदी और 1 करोड़ से अधिक का ऑनलाइन सट्टे के हिसाब किताब का मिला है।

आरोपियों द्वारा ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर लैपटॉप और मोबाइल से ऑनलाइन गेमिंग का सट्टा संचालित किया जा रहा था। आरोपियों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच इंदौर में केस दर्ज किया गया है। बता दें कि बहुचर्चित ऑनलाइन सट्टा को लेकर एमपी और छत्तीसगढ़ में सियासत भी गर्म है। सट्टे का मुख्य सरगना दुबई से गिरप्तार हो चुका है। उसे पुलिस छत्तीसगढ़ लेकर आने वाली है। आरोपी सौरभ चंद्राकर के गुर्गे ने विधानसभा चुनाव के मीडिया के सामने आकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर करोड़ों रुपए लेने का सनसनीखेज आरोप लगाया था। यह मामला अभी शांत नहीं हुआ है। आरोपी के छत्तीसगढ़ आने और पूछताछ को लेकर एकबार फिर सियासत गरमाने वाला है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर सरकार पर सियासी निशाना साधा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *