वाराणसी. ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट आज बड़ा फैसला सुना सकता है. मूलवाद वाद मामले में हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों की तरफ से बहस पूरी हो चुकी है. आज यानी 25 अक्टूबर को मंदिर-मस्जिद की लड़ाई में फैसला आने की उम्मीद है, जिसके बाद पूरे मामले को दिशा मिल जाएगी.
बता दें कि हिन्दू पक्ष के वकील ने कोर्ट से मस्जिद कैंपस में बचे जगह की खुदाई कराकर ASI सर्वे कराने की मांग की थी, जिसका मुस्लिम पक्ष विरोध किया. जिसका विरोध करते हुए मुस्लिम पक्ष ने दलील देते हुए कहा था कि पहले सर्वे किया जा चुका है तो दोबारा कराने का कोई औचित्य नहीं बनता. खुदाई से मस्जिद को नुकसान होने की उम्मीद है.
वहीं मुस्लिम पक्ष ने पूरे कैंपस का ASI द्वारा सर्वे कराए जाने के मामले में 19 अक्टूबर को अपना पक्ष रखा था. इस दौरान हाईकोर्ट का हवाला देते हुए कोर्ट से मामले की जल्द सुनवाई करने का निवेदन किया था. वहीं जज ने दोनों पक्षों की बात सुनकर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट फैसला सुना सकता है.