शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, उन्हें न पुलिस का खौफ है और न किसी का डर। शायद यही कारण है कि अब बदमाश शासकीय अधिकारियों के घर में घुसकर मारपीट कर गोली चलने की वारदात को अंजाम दे रहे है। मामला जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां जंगली जानवरों के शिकार के मामले में पकड़ा गया शख्स ने बीती रात जैतपुर वन परिक्षेत्र के रेंजर के घर घुसकर मारपीट कर गोली मारने की धमकी दी। रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने तीन बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच में शुरू की है।
जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर वन परिक्षेत्र में पदस्थ रेंजर राहुल शिकरवार के शासकीय आवास में बीती रात जंगली जानवर के शिकार के मामले में पकड़ा गया करुणेंद्र सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ आ धमका और शिकरवार के साथ गाली गलौच करते हुए उनके आवास में घूसकर उनके साथ हाथापाई की। इतना ही नहीं साथियों से बंदूक निकालने को कहते हुए गोली मारने की धमकी देता रहा। इस दौरान रेंजर आवास के बगल में डिप्टी रेंजर का आवास है, कुछ बीट गार्ड भी वहीं रहते हैं। बंदूक लाने की आवाज सुनकर अन्य लोग भी बाहर निकल आए, तब आरोपी करुणेंद्र अपने दोनों साथियों के साथ गाड़ी में बैठकर वहां से फरार हो गया। रेंजर ने बताया कि, करुणेंद्र बार-बार यह पूछ रहा था कि जब उसे गिरफ्तार कर जैतपुर लाया गया था तो उससे पूछताछ करने वाले दो अधिकारी कौन थे। रेंजर ने कहा कि मुझे इसका पता नहीं है, जिससे करुणेंद्र गुस्से में अपने साथी को आवाज देकर गाड़ी से बंदूक लाने के लिए कहने लगा।
बतादें कि, कुछ दिन पहले जंगली जानवरों के दांत नाखून और बंदूक की गोलियां करुणेंद्र के पास से बरामद हुई थी। जिसे वन विभाग ने एक विशेष टीम का गठन कर पकड़ा था। जिसमें वह रेंजर भी शामिल थे, पूछताछ के लिए उसे जैतपुर रेंज लाया गया था, जहां कई अधिकारियों ने उससे अलग-अलग पूछताछ की थी, करुणेंद्र उन्हीं अधिकारियों का नाम जानने के लिए रेंजर के आवास पर आया था, जब रेंजर ने उसे नाम बताने से मना किया तो उसने गाली-गलौज करते हुए मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। इस पूरे मामले में रेंजर राहुल शिकरवार की शिकायत पर से करुणेंद्र सिंह सहित दोनों लोगों पर मामला दर्ज कर उनकी तलास पर जुट गई है।
वही, इस पूरे मामले में जैतपुर थाना प्रभारी राजकुमार गायकवाड़ का कहना है कि रेंजर राहुल शिकरवार के आवास पर करुणेश सिंह सहित दो अन्य लोगों ने घुसकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।