Breaking News

EAM Jaishankar: ऑस्ट्रेलिया-सिंगापुर दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री, रायसीना और गोलमेज सम्मेलन समेत कई कार्यक्रम

विदेश मंत्रालय ने बताया है कि विदेश मंत्री डॉ जयशंकर ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर के दौरे पर जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया में विदेश मंत्री के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने बताया, यात्रा के दौरान विदेश मंत्री ब्रिसबेन भी जाएंगे। यहां डॉ जयशंकर ऑस्ट्रेलिया में भारत के चौथे वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन भी करेंगे। इससे पहले डॉ जयशंकर ने आज नई दिल्ली में थाईलैंड के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की। उन्होंने इसकी जानकारी एक्स हैंडल पर तस्वीरें साझा कर दी।

ब्रिसबेन के अलावा विदेश मंत्री कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ 15वें विदेश मंत्रियों की रूपरेखा वार्ता (FMFD) की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। विदेश मंत्री ऑस्ट्रेलियाई संसद भवन में आयोजित होने वाले दूसरे रायसीना डाउन अंडर के उद्घाटन सत्र में भाषण भी देंगे। विदेश मंत्री का ऑस्ट्रेलियाई नेतृत्व, सांसदों, भारतीय प्रवासियों, व्यापारिक समुदाय, मीडिया और थिंक टैंक के सदस्यों के साथ मुलाकात और बातचीत करने का भी कार्यक्रम है।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के बाद विदेश मंत्री डॉ जयशंकर सिंगापुर दौरे पर भी जाएंगे। यात्रा के दूसरे चरण में सिंगापुर में डॉ जयशंकर आसियान-भारत थिंक टैंक नेटवर्क के 8वें गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वे सिंगापुर के नेतृत्व से मिलकर दोनों देशों के बीच घनिष्ठ साझेदारी की समीक्षा करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने के लिए रास्ते तलाशेंगे।

थाईलैंड के विदेश मंत्री मैरिस सांगियाम्पोंगसा भारत दौरे पर हैं। शनिवार को दिल्ली में उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों, बहुपक्षीय सहयोग और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा हुई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डॉ जयशंकर ने लिखा, ‘रॉयल कथिना समारोह के लिए भारत आए सांगियाम्पोंगसा की यात्रा दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों का उदाहरण है। थाई मंत्री रविवार को भारत से वापस लौटेंगे। बता दें कि रॉयल कथिना एक पारंपरिक बौद्ध समारोह है। सांगियाम्पोंगसा की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा 11-13 जुलाई के दौरान हुई थी। वे नई दिल्ली में आयोजित दूसरे बिम्सटेक सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्रियों के रिट्रीट में शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *