Breaking News

Polls: शरद पवार बोले- सत्ता पक्ष के उम्मीदवारों की मदद के लिए पुलिस वाहन प्रयोग हो रहे; रोहित ने अजित को घेरा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एसपी के अध्यक्ष शरद पवार ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्ता पक्ष दलों के उम्मीदवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए पुलिस वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर खुलकर बोलना चाहते हैं, लेकिन वे इससे बच रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह इसलिए खुलकर नहीं बोल रहे हैं, क्योंकि ऐसा करना से उन अधिकारियों को ठेस पहुंचेगी जिन्होंने यह जानकारी साझा की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार के पोते और पार्टी के उम्मीदवार युगेंद्र पवार (बारामती) और रोहित पवार (कर्जत-जामखेड) भी मौजूद थे।

पवार परिवार हर साल गोविंदबाग में एकत्रित होते है, लेकिन इस साल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राकांपा प्रमुख अजित पवार और उनका परिवार शामिल नहीं हुए। शरद पवार ने दावा करते हुए कहा, “हमें कई जिलों के अधिकारियों से पता चला कि सत्ता पक्ष दलों के उम्मीदवारों को चुनाव के लिए वित्तीय सहायता मिल रही है। इसके लिए पुलिस वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने भी ऐसा कहा।”

राकांपा-एसपी उम्मीदवार रोहित पवार ने शनिवार को पत्रकारों से बात की। उन्होंने बताया कि राकांपा-एसपी के शरद पवार ने दिवाली पड़वा मनाने की परंपरा शुरू की थी, लेकिन अजित पवार ने एक और पड़वा उत्सव शुरू किया। उन्होंने कहा, “राकांपा-एसपी के शरद पवार ने बारामती में दिवाली पड़वा मनाने की परंपरा शुरू की थी। यहां लोग उनसे मिलने आते हैं और पिछले 35-40 वर्षों से यह परंपरा जारी है। अजित दादा ने एक और पड़वा उत्सव शुरू किया। महाराष्ट्र में यह पवार साहब (शरद पवार) की परंपरा है और भाजपा को इससे परेशानी है। इसलिए उन्होंने पहले परिवार को तोड़ दिया, फिर पार्टी को तोड़ा और अब वे अजित दादा के जरिए एक अन्य पड़वा उत्सव शुरू कर रहे हैं। उनसे यह पूछना चाहिए कि उन्होंने दूसरा पड़वा उत्सव क्यों शुरू किया? जो लोग पवार सहाब का समर्थन करते हैं, वे यहां आकर उनसे मिल सकते हैं।”

बारामती में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने दिवाली के मौके पर अपने आवास लोगों को बधाई दी। वहीं राकांपा-एसपी प्रमुख शरद पवार और सांसद सुप्रिया सुले ने अपने आवास में लोगों को दिव्ली की बधाई दी। बता दें कि महाराष्ट्र के बारामती सीट पर एक बार फिर पारिवारिक लड़ाई देखने को मिलेगा। दरअसल, इस क्षेत्र से इस बार अजित पवार का सामना युगेंद्र पवार से होने वाला है। इससे पहले लोकसभा चुनाव में इस सीट से राकांपा-एसपी सांसद सुप्रिया सुले ने अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार पर जीत हासिल की थी।

एक ही चरण में होंगे चुनाव
288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को एक ही चरण में होंगे, जबकि विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की एनसीपी से मिलकर बनी महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जबकि शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस की विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) इसे सत्ता से बेदखल करने के प्रयास में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *