एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर और दफ्तर पर 29 नवंबर को पोर्नोग्राफी मामले में ईडी (ED) ने छापेमारी की है. इसके बाद राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि वे जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं. लेकिन पत्नी का नाम बार-बार गैर जरूरी मामलों में लेना सही नहीं है.
इस पोस्ट में राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने सभी से अपील की कि इस मामले में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का नाम न लिया जाए. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘जो लोग ये सोचते हैं कि मैं मीडिया में शो कर रहा हूं, वे जान लें कि मैं पिछले चार साल से चल रही जांच में एजेंसियों को पूरी मदद कर रहा हूं. जहां तक ‘सहयोगियों’, ‘अश्लीलता’ और ‘धनशोधन’ के आरोपों की बात है, तो मेरा कहना है कि कोई भी झूठी बात सच्चाई को नहीं छुपा सकती. आखिरकार, न्याय जरूर जीतेगा!’.
अपने इसी पोस्ट में राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने ये भी लिखा, ‘मेरी पत्नी का नाम बार-बार गैर जरूरी मामलों में लेना सही नहीं है. कृपया अपनी हदें समझें…!!!’. इससे पहले शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के वकील प्रशांत पाटिल ने एक बयान जारी करते हुए उन रिपोर्टों का खंडन किया, जिनमें उन्हें जांच से जोड़ा गया था. उन्होंने कहा, ‘मीडिया में ये खबरें आई हैं कि ED ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के घर पर छापा मारा है. ये खबरें गलत और भ्रामक हैं. मेरे निर्देशों के मुताबिक, शिल्पा पर ईडी की कोई छापेमारी नहीं हुई है’. उन्होंने आगे बताया, ‘क्योंकि उनका किसी भी अपराध से कोई संबंध नहीं है’.
पोर्नोग्राफी मामले पहले भी जेल जा चुके हैं राज कुंद्रा
बता दें कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर आरोप है कि उन्होंने मोबाइल ऐप और बाकी दूसरे प्लेटफार्मों के जरिए अश्लील सामग्री फैलाने का काम किया. इस मामले में जुलाई 2021 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. वहीं, अब आने वाले समय में इस मामले क्या नया निकल कर सामने आता है ये अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है, क्योंकि ईडी की ओर से इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आया है. साथ ही मामले की जांच अभी की जा रही है.