Breaking News

IPS Officer Died: SDM के आईपीएस अधिकारी बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, आज से ही संभालने वाले थे डिप्टी एसपी का पद

IPS Officer Died: कर्नाटक के हासन में हुए सड़क दुर्घटना में एक ट्रेनी आईपीएस अधिकार की मौत हो गई। कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के अधिकारी हर्षवर्धन सिंह अपनी सरकारी कार से मैसूर से हासन जा रहे थे। इसी दौरान हासन से करीब 10 किलोमीटर दूर किट्टाने के पास शाम करीब 4:20 बजे दुर्घटना के शिकार हो गए। हर्षवर्धन कर्नाटक पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जिला प्रशिक्षण के लिए हासन जा रहे थे। हर्षवर्धन आज (2 दिसंबर 2024) से ही डिप्टी एसपी का पद संभालने वाले थे। हर्षवर्धन के पिता अखिलेश सिंह मध्यप्रेदश के सिंगरौली के देवसर में एसडीएम हैं।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यात्रा के दौरान जिला सशस्त्र रिजर्व में तैनात सरकारी वाहन के टायर फट गए और कार पलट गई। पुलिस अधिकारी के सिर में गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई। घटना में ड्राइवर मंजे गौड़ा को भी चोटें आई। लोगों ने पुलिस अधिकारी को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हादसे में ड्राइवर मंजे गौड़ा को मामूली चोट आई है. और उनका हासन के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Harshvardhan ने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी (KPA) में चार हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी की थी। वह हासन में Deputy Police Superintendent के रूप में अपनी पहली नियुक्ति लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान हासन-मैसूर रोड पर हसन तालुक के किट्टाने के पास उनकी गाड़ी का टायर फट गया। टायर फटने के चलते ड्राइवर मंजे गौड़ा का नियंत्रण गाड़ी से खो गया और गाड़ी सड़क किनारे स्थित एक घर से टकरा गई। हादसे में हर्षवर्धन को गंभीर रूप से घायल हो गए।

हासन के अधिकारियों ने बताया कि हर्षवर्धन मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के दोसर गांव के निवासी थे। हर्षवर्धन सिंह के पिता अखिलेश सिंह सिंगरौली के देवसर में एसडीएम हैं। उन्होंने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी (KPA) में चार हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी की थी। वह हासन में डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट के रूप में अपनी पहली नियुक्ति लेने के लिए जा रहे थे।

हर्षवर्धन का परिवार मूल रूप से बिहार का है। मगर पिता की नौकरी के चलते वो मध्य प्रदेश में रह रहा था। उनके पिता अखिलेश एक सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट हैं। हादसे के बाद कर्नाटक पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *