हाथरस. कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाथरस के बूलगढ़ी रेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए रवाना हो गए हैं. इस गांव की बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ था. इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मामले में 4 आरोपियों को सजा सुनाई गई थी. जिसमें से 3 को जमानत मिल चुकी है. एक आरोपी अभी जेल में है.
बता दें कि हाथरस के बुलगढ़ी गांव में राहुल गांधी पहुंच रहे हैं. जहां एक दलित युवती के साथ सितंबर 2020 के महीने में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद पीड़िता को दिल्ली में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां रेप पीड़िता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. उस दौरान भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने परिवार से मुलाकात की थी.
हाथरस की घटना के बाद पूरे देश में विरोध देखने को मिला था. विरोध के कारण उस समय सरकार ने एसपी और सीओ सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया था. जिसके बाद पूरे मामले की जांच सीबीआई ने की थी. CBI ने 18 दिसंबर 2020 अपनी चार्जशीट पेश की थी, लेकिन पर्याप्त सबूत न होने के कारण आरोपियों को बरी कर दिया गया था.