Breaking News

Nargis Fakhri की बहन गिरफ्तार, एक्स बॉयफ्रेंड को जिंदा जलाने का आरोप…

एक्टर रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि एक्ट्रेस की बहन आलिया फाखरी को न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनपर उनके एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या का आरोप लगा है.

जलन का है मामला
खबर ये है कि आलिया फाखरी ने जलन में आकर ये कदम उठाया है. जिसे बाद उन्हेंने न्यूयॉर्क क्वींस में दो मंजिला एक गैरेज में आग लगी दी. इसी गैरेज में उनका एक्स बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के साथ था. इस आग की वजह से एडवर्ड जैकब्स (Edward Jacobs) और एटिएन की मौत हो गई है. इस खबर से हर कोई शॉक्ड है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

नरगिस ने साधी चुप्पी, मां ने दिया जवाब
बता दें कि इस पूरे मामले पर एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) ने फिलहाल कुछ भी नहीं कहा है. जबकि एक्ट्रेस की मां अपनी बेटी आलिया फाखरी (Aliya Fakhri) के बचाव में उतर गई हैं. आलिया फाखरी (Aliya Fakhri) की मां ने कहा- ‘मुझे नहीं लगता कि वो ऐसी इंसान है, जो किसी की जान ले. वो एक ऐसी इंसान है जो सभी की परवाह करती हैं. सभी की मदद करती है.’

चश्मदीद का बयान
इस पूर मामले पर चश्मदीद ने कहा- ‘हम लोगों को कुछ जलने की महक आई. लेकिन समझ में नहीं आया के ये गैसोलिन है या फिर कुछ और. हम बाहर भागे, और सीढ़ियों पर लगे सोफे में आग लगी हुई थी. हमें बाहर निकलने के लिए उस पर से कूदना पड़ा. स्टार मेरे साथ कूद गई, लेकिन जैकब्स को बचाने के लिए वह वापस अंदर चली गई.’ इसके साथ ही चश्मदीद ने कहा कि आलिया ने पहले जैकब्स के घर को जलाने की धमकी दी थी और उनका रिश्ता भी ठीक नहीं था.

एक साल पहले हो गए थे अलग
आलिया फाखरी (Aliya Fakhri) और एडवर्ड जैकब्स (Edward Jacobs) के रिलेशनशिप को लेकर जैकब की मां ने बात किया है. इन्होंने कहा कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. लेकिन एक साल पहले ही दोनों अलग हो गए. उसके बाद भी आलिया ने जैकेब का पीछा करना बंद नहीं किया. जैकेब एक प्रॉपर्टी पर काम कर रहा था जिसे वो एक गैरेज की जगह अपॉर्टमेंट बनाना चाहता था. जहां पर ये आग लगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया को जमानत मिल गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *