भोपाल। राजधानी भोपाल में बदमाशों ने कंटेनर ट्रक को ही लूटकर लाखों के सामान पर हाथ साफ़ कर दिया। घटना बिलखिरिया थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने 11 मील टोल के पास ड्राइवर को शराब पिलाई फिर ट्रक को लूटकर ले गए। ड्राइवर ने वारदात की जानकारी ट्रक के मालिक को रास्ते में फोन कर दी। घटना देर रात की बताई जा रही है।
इसमें हैरानी वाली बात तो यह है कि जानकारी देने के बाद ड्राइवर भी लापता हो गया है और उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है। मालिक को कंटेनर ट्रक ट्रांसपोर्ट नगर डिवाइन स्कूल के पास लावारिस हालात में मिला है। कंटेनर ट्रक में 11 लाख की मैगी बदमाश ले भागे, वहीं ट्रक के 3 टायर फोड़ डीज़ल भी निकाल ले गए है। फिलहाल शिकायत के बाद बिलखिरिया थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।