Bihar News: पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के गेट के पास भोजपुर फार्मा नाम की एक दवा दुकान पर गुरुवार सुबह 5 बजे गोलीबारी हुई. बाइक सवार 2 बदमाशों ने दुकान पर फायरिंग की. माना जा रहा है कि ये रंगदारी और धमकी का मामला है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने 4-5 दिन पहले दुकानदार को फोन करके मिलने के लिए बुलाया था. बदमाशों की मांग पूरी होने पर हवाई फायरिंग की गई.
अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस मामले की जांच कर रही है. दुकान PMCH गेट के पास स्थित है, जहां सुबह-सुबह ये घटना घटी. बाइक पर सवार होकर आए 2 अपराधियों ने फायरिंग की. दुकानदार को कुछ दिन पहले धमकी भरा फोन आया था. पुलिस रंगदारी के एंगल से भी जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार अपराधियों की मांग पूरी होने के बाद हवाई फायरिंग की गई. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
दुकानदारों में दहशत का माहौल
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस का मोबाइल दस्ता तत्काल वहां पहुंचा, लेकिन तब तक बदमाश फायरिंग करके वहां से भाग चुके थे. फायरिंग की घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है. राजधानी पटना में इस तरह फायरिंग की घटना से लोग घबराए हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस दुकानदार से पूछताछ कर रही है. साथ ही धमकी वाले फोन के बारे में पूछताछ करने में लगी हैं.