Breaking News

Himachal: निवेश के नाम पर फाइनांस कंपनी ने 50 लोगों से ठग लिए एक करोड़, तीन के खिलाफ केस, जानें पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह में एक निजी फाइनांस कंपनी ने निवेश के नाम पर 50 से अधिक लोगों से एक करोड़ रुपये ठग लिए। पीड़ितों ने तीसा पुलिस थाने में पहुंचकर कंपनी के तीन कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने कुछ साल पहले चुराह में फाइनांस कंपनी शुरू की। आरोपियों ने बैंक से ज्यादा ब्याज देने का लालच उन्हें दिया। इसी लालच में आकर कई लोगों ने पैसे फाइनांस कंपनी में निवेश कर दिए, लेकिन अब तीनों कार्यालय बंद कर फरार हो गए हैं। आरोपियों में रंजन महाजन, ब्रिजेंद्र सिंह और यूसफ मोहम्मद शामिल हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ पिछले साल भी लोगों ने ठगी की शिकायत दी थी।

शिकायतकर्ताओं ने ये कहा
शिकायकर्ता शब्बीर मोहम्मद, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विनोद कुमार, रीना कुमारी, देवी सिंह, नानक चंद और राहुल कुमार ने पुलिस से तीनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उनसे पैसा दिलवाने की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि लोगों ने फाइनांस कंपनी के तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। तीनों को पूछताछ के लिए तीसा थाना में तलब किया जाएगा, उसके बाद ही पता चलेगा कि असल में लोगों से कितने पैसे की ठगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *