UPPSC News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की 22 दिसंबर को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के दौरान परिवहन व्यवस्था चरमरा सकती है। उस दिन रेलवे ने बरेली होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। चार ट्रेनों को मार्ग बदलकर और दो को 90 मिनट तक की देरी से चलाया जाएगा। साथ ही, दो ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है।
यूपीपीएससी परीक्षा में 15,648 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। ये सभी अभ्यर्थी दूसरे जिलों के हैं। कई अभ्यार्थियों खासकर महिलाओं के साथ उनके परिजन भी आते हैं। कोहरे के कारण पहले से ही बरेली होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनें निरस्त चल रही हैं। 40 के फेरों में कटौती की गई है। 19 से 24 दिसंबर के बीच 14 ट्रेनों को और निरस्त किए जाने का असर बाकी ट्रेनों के साथ बसों पर पड़ेगा।
इन ट्रेनों का नहीं होगा संचालन
22453/54 मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस 22 दिसंबर, 15073/74 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 21 व 24 दिसंबर, 15075/76 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 22 व 23 दिसंबर, 13005/06 पंजाब मेल 19 से 23 दिसंबर, 22489/90 लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस 22 व 23 दिसंबर, 14235/36 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस 21 से 24 दिसंबर, 14307/08 प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस 21 से 24 दिसंबर तक निरस्त रहेंगी।
ये ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित
12203/04 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस को 22 व 23 दिसंबर को और 12557/58 मुज्जफरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस को 21 से 23 दिसंबर तक वाया शाहजहांपुर, हरदोई के स्थान पर बरेली से रोजा, सीतापुर होते हुए चलाया जाएगा। 12369 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस 22 व 23 दिसंबर को हावड़ा से लखनऊ तक चलाई जाएगी। 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस 23 व 24 दिसंबर को देहरादून के स्थान पर लखनऊ से चलाई जाएगी। यह ट्रेन 22 से 24 दिसंबर तक देहरादून-लखनऊ के बीच निरस्त रहेगी। 22 दिसंबर को 15910 अवध-असम एक्सप्रेस को 30 मिनट और 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस को 90 मिनट की देरी से चलाया जाएगा।
अतिरिक्त बसों के संचालन के निर्देश
डीएम रविंद्र कुमार ने रोडवेज के अधिकारियों को परीक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त बसों के संचालन के निर्देश दिए हैं। आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि परीक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जा रही है। अभ्यार्थियों को आवागमन में समस्या नहीं होने दी जाएगी।