J&K Encounter: इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आई है। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में भारतीय सेना ने 5 आतंकवादियों को मार गिराया है। कुलगाम जिले में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 5 आतंकी को ढेर कर जहन्नुम की सैर पर भेज दिया। वहीं 2 सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक अभी भी कुलगाम जिले के बेहिबाग पीएस के कद्देर गांव में एनकाउंटर चल रहा है। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है। हालांकि, दो जवान भी घायल हो गए हैं।
सेना के चिनार कॉर्प्स ने जानकारी देते हुए बताया है कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना ने कुलगाम में एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी। आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसके जवाब में सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की।
अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बुधवार रात जिले के बेहिबाग इलाके के कद्देर गांव की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातें सामने आईं थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घाटी में एंटी टेरर ऑपरेशन तेज कर दिए हैं। दो महीने पहले 28 अक्टूबर को जम्मू के अखनूर इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था। तब आतंकियों ने सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में ऑपरेशन शुरू कर दिया था। इस ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकी मारे गए थे. मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद मिला था।