लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीमांचल वाले इलाकों में तड़के NIA की टीम की छापेमारी से हड़कंप मच गया. NIA की टीम अर्बन नक्सल कनेक्शन को लेकर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मंडल सहित बलिया के कुछ इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान टीम को कई संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं.
बता दें कि जमानियां, आजमगढ़ शहर के साथ बक्सर और रसड़ा के कुछ इलाकों में एनआईए ने छापेमारी की. इस दौरान गतिविधि को बिल्कुल शांत और कार्रवाई को गोपनीय रखा गया. मिली जानकारी के अनुसार, नक्सल दलम के कुछ दस्तावेज के साथ सन्दिग्ध साहित्य बरामद हुआ है. बहुत लंबे समय से नक्सल के अर्बन कनेक्शन की जानकारी थी.
एनआईए से जुड़े सूत्रों की मानें तो बहुत लंबे समय से बिहार और अन्य राज्यों से जुड़े यूपी के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों के होने की जानकारी मिल रही थी. जिस पर गौर फरमाते हुए आज तड़के एनआईए ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.