Delhi Factory Fire: राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के नंगली सकरावती इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. आग से फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिससे आग तेजी से चारों ओर फैल गई. फैक्ट्री में आग लगने से चार कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दमकल कर्मियों ने गाड़ियों की मदद से आग को नियंत्रित कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 8 बजे नजफगढ़ में श्मशान घाट रोड पर स्थित नंगली सकरावती इंडस्ट्रियल एरिया के मकान नंबर 25/2 में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि पहले काला धुआं और फिर आग का गुबार छा गया. आग बढ़ते देख दमकल की और एक दर्जन गाड़ियों को भी मौके पर बुला लिया गया.
फैक्ट्री में आग के भयंकर धमाके से चार कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए और उन्हें डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और दमकल कर्मी कूलिंग कर रहे हैं.