Breaking News

Baba Siddiqui murder case: बाबा सिद्दकी मर्डर केस में अब तक 26 गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्ननोई के भाई समेत 3 अब भी फरार, मुंबई क्राइम ब्रांच करेगी चार्जशीट दाखिल

Baba Siddique Murder Case: NCP नेता बाबा सिद्दकी हत्याकांड में अब तक 26 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. वहीं लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्ननोई समेत 3 आरोपी अब भी फरार है. इस मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच जल्द ही चार्जशीट दायर करने की तैयारी में है. क्राइम ब्रांच चार्जशीट में इस हत्याकांड से जुड़े कई बड़े खुलासे कर सकती है.

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या हुए 77 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन इस मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच के हाथ हत्या कोई ठोस वजह हाथ नहीं लग पाया है. मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच अब इस मामले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने 26 लोगों को गिरफ्तार भी किया था. क्राइम ब्रांच अपनी चार्जशीट में तीन आरोपियों को फरार बताने की तैयारी में है. जिनके नाम शुभम लोनकर, जीशान अख्तर और लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई है. मुम्बई क्राइम ब्रांच ने SRA डिस्प्यूट एंगल की भी जांच की पर पुलिस के हाथ ऐसा कुछ नही लगा जो इस ओर इशारा करे कि हत्या की वजह SRA प्रोजेक्ट रही होगी.

जितनी भी गिरफ्तारियां हुई हैं, वो सभी एक्जीक्यूशन लेवल पर जुड़े आरोपी हैं, जिन्हें यह नही पता कि क्यों मारा जा रहा है उन्होंने इस हत्या को अंजाम सिर्फ उन्हें मिले टास्क की वजह से किया. ठोस सबूतों के आभाव क्राइम ब्रांच अभी तक ये मानकर चल रही है कि सिद्दीकी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के करीबी थे. इसी वजह को क्राइम बांच हत्या का कारण मानकर चल रही है.

पुलिस का कहना है कि जबतक इस मामले में फरार आरोपी शुभम लोनकर और जीशान अख्तर गिरफ्तार नहीं होते तब तक हत्या की कोई और वजह नहीं दिख रही है. क्राइम ब्रांच को हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए पैसों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. आरोपी सलमान वोहरा के नाम से गुजरात में कर्नाटक बैंक की आनंद शाखा में बैंक खाता खोला गया था. जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग और शुभम लोनकर द्वारा एक परिष्कृत कार्यप्रणाली करके पैसे जमा किए जाते थे.

सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा ईस्ट में जीशान के कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या उस वक्त की गई थी जब वह अपने बेटे और बंद्रा के विधायक जीशान सिद्दीकी से उनकी ऑफिस में मिलकर निकल रहे थे. गोली लगने के बाद उन्हें घाटकोपर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पर हत्या का आरोप लगा था. गैंग ने राजस्थान में काले हिरण की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए 14 अप्रैल को सलमान खान के बंगले पर फायरिंग की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *