Breaking News

Milkipur By Election Voting : मिल्कीपुर रिकॉर्ड मतदान की ओर, दोपहर एक बजे तक 44.4 फीसदी वोटिंग, नेता प्रतिपक्ष बोले- BJP हार से डरी हुई

Milkipur By Election Voting: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की चर्चित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। दोपहर 1:00 बजे तक 44.4 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिल रही है। जिसमें महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी बड़ी संख्या में देखी जा रही है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए IG और कमिश्नर बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं।

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जानती है कि वह मिल्कीपुर हार गई है। अपने पक्ष में मतदान करने के लिए भाजपा लोगों को डरा धमका रही है। कुछ मतदान केंद्रों पर हमारे पोलिंग एजेंटों को भगाया गया है। एक बूथ पर तो मतदानकर्मी महिलाओं का बुर्का उतार रहे है। यह सब लोकतंत्र के खिलाफ है। डीएम, एसडीएम और एसपी सभी भाजपा को जीताने का प्रयास कर रहे है।

समाजवादी पार्टी ने मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ियों का आरोप लगाया है। सपा ने चुनाव आयोग को 20 से ज्यादा शिकायतें दर्ज कराई हैं। मतदाताओं का जोश देखकर चुनाव परिणामों को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सुबह ही मतदाताओं को सतर्क रहने की बात कही थी।

उन्होंने एक्स पर लिखा कि चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

2022 विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। लोकसभा चुनाव के बाद ये सीट खाली हो गई। ऐसे में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर इस सीट पर दांव लगाया है। वहीं भाजपा ने तमाम समीकरणों को देखते हुए चंद्रभान पासवान को मिल्कीपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।हालांकि भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *