Breaking News

सरस्वती पूर्जा विसर्जन में ठांंय-ठांय: बाइक सवार अपराधियों ने चाचा-भतीजे की सीने में मारी गोलियां, मौके पर हुई मौत

Double Murder: सरस्वती पूजा के दौरान डबल मर्डर के वारदात से रांची दहल उठा. मां सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान दो बाइक सवार अज्ञात लोगों ने चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव का है, जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान दो हथियारबंद हमलावरों ने चाचा-भतीजे पर अंधाधूंध गोलियां बरसा दीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस (Police) मामले की जांच में जूट गई है.

झारखंड के रांची के कतरपा गांव में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा के दौरान मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मंगलवार की देर रात मूर्ति विसर्जन के दौरान बाइक सवार हमलावरों ने गोलीमार कर चाचा-भतीजे की हत्या कर दी. मृतकों की पहचान 32 वर्षीय चाचा बुधराम मुंडा और 30 वर्षीय भतीजा मनोज मुंडा के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार मूर्ति विसर्जन कर गांव लौट रहे चाचा-भतीजे पर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने बुधराम मुंडा और मनोज मुंडा पर गोलियां चला दीं. गोलियां लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनंन-फ़ानन में अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उन्हें डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया.

इधर मूर्ति विसर्जन के दौरान राजधानी रांची में हुए डबल मर्डर की घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस गांव में पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. कतरपा गांव के ग्रामीणों के अनुसार मृतक बुधराम मुंडा और मनोज मुंडा के साथ एक अन्य युवक भी उस वक्त मौजूद था, लेकिन वह बच गया. उसने बाइक सवार अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन अपराधी मौके से भागने में कामयाब रहे.

घटना के बाद पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आपसी रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया या फिर पारिवारिक या जमीनी विवाद था. फिलहाल पुलिस ने वारदात के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं कर पाई है. हत्याकांड के बाद गांव में तनाव का माहौल है. गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर तफतीश की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *