Breaking News

Ashok Tanwar ने कांग्रेस-TMC के बाद अब AAP को भी कहा अलविदा, BJP में हो सकते हैं शामिल

चंडीगढ़. हरियाणा के पूर्व कांग्रेस Ashok Tanwar ने अब आम आदमी पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है. चर्चाएं हैं कि वह जल्दी ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. जानकारी के अनुसार, अशोक तंवर हरियाणा में आम आदमी पार्टी का चेहरा थे. वह हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) की चुनाव कैंपेन कमेटी के चेयरमैन थे, लेकिन अब उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. संभावनाएं जताई जा रही हैं कि शुक्रवार को वह भाजपा ज्वाइन करेंगे. साथ ही उन्हें लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार बना सकती है. बताया रहा है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन से अशोक तंवर नाराज थे. इसी वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है. बीते सप्ताह उन्होंने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से भी मुलाकात की थी.

राहुल गांधी के करीबी थे अशोक
कभी हरियाणा की राजनीति में अशोक तंवर कांग्रेस का युवा चेहरा हुआ करते थे, लेकिन उन्होंने नवंबर 2021 में ही पार्टी आलाकमान की उदासीनता के चलते कांग्रेस छोड़ दी और तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. अशोक राहुल गांधी के काफी करीबी माने जाते थे. अशोक को राहुल ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष भी बनाया था. लेकिन बाद में कांग्रेस को अलविदा कह दिया था. फिर उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को भी टाटा-बाय-बाय किया और आम आदमी पार्टी से जुड़ गए थे. लेकिन अब वह आप को भी अलविदा कह गए हैं.

कौन हैं अशोक तंवर
अशोक तंवर का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले के चिमनी गांव में हुआ है. अशोक की मां का नाम कृष्णा और पिता का नाम दिलबाग है. उन्होंने दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पीएचडी की है. यहीं से इन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. अशोक की शादी अवंतिका से हुई है. अवंतिका का लालन पालन नाना डॉ. शंकरदयाल शर्मा और नानी विमला शर्मा ने किया. 1992 से 1997 तक वह अपने नाना-नानी की देखरेख में राष्ट्रपति भवन में रहीं और यहीं इनकी परवरिश हुई. अवंतिका की शादी के कुछ समय बाद ही तलाक हो गया था और अशोक तंवर से उनकी दूसरी शादी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *