Breaking News

भाजपा प्रवक्ता श्रीवास ने कारोबारी के खिलाफ 10 लाख रुपए ठगी की रिपोर्ट लिखाई, जिस बैंक का दिया था ब्लैंक चेक वह हो चुका है बंद

राजेंद्र नगर थाने में भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने एक कारोबारी के खिलाफ 10 लाख रुपए ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। भाजपा प्रवक्ता ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने सात वर्ष पूर्व एक कारोबारी को कारोबार करने कर्ज दिया था। कर्ज देने के एवज में कारोबारी ने भाजपा प्रवक्ता को दो ब्लैंक चेक दिया था। भाजपा प्रवक्ता ने चेक क्लियरेंस के लिए बैंक में जब चेक लगाया तो उन्हें पता चला की उसे जो ब्लैंक चेक दिया है, वह बैंक बंद हो चुका है। इसके बाद गौरीशंकर ने कारोबारी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक भाजपा प्रवक्ता ने अनुपम राघव के खिलाफ ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा प्रवक्ता ने पुलिस को बताया है कि उनका अनुपम के साथ पुराना परिचय है अनुपम का उनका कंस्ट्रक्शन कंपनी में आना-जाना था। अनुपम ने गौरीशंकर को कारोबार करने पैसों की जरूरत होने की बात कहते हुए 10 लाख रुपए कर्ज मांगे। इस पर गौरीशंकर ने सात जुलाई 2017 को दो गवाहों के समक्ष 50 रुपए के स्टांप में हस्ताक्षर कराने के बाद अनुपम को रकम कर्ज के रूप में दिए। बदले में अनुपम ने गौरीशंकर को आंध्रा बैंक विधानसभा शाखा के दो कोरे चेक दिए।

रकम वापस करने हिल हवाला करने पर बैंक में चेक लगाया
गौरीशंकर ने पुलिस को बताया है कि पैसों की जरूरत पड़ने पर वह अनुपम से पैसों की मांग की तो वह पैसा देने हिल हवाला करते हुए उसे टरकाने लगा। हिल हवाला से परेशान होकर गौरीशंकर ने कर्ज की रकम वापस पाने अनुपम द्वारा दिए चेक को सिविल लाइंस स्थित आईडीबीआई बैंक में क्लियरेंस के लिए पिछले वर्ष 19 सितंबर को लगाया, तब बैंक प्रबंधन ने गौरीशंकर को विधानसभा स्थित आंध्रा बैंक की शाखा के बंद होने की जानकारी दी और बैंक में लगाए चेक बाउंस हो गया। इसके बाद गौरीशंकर ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *