रायपुरः Ram Lala Darshan Yojana: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रदेशवासियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, छत्तीसगढ़वासियों को रामलला के दर्शन कराने के लिए अयोध्या ले जाने के लिए तारीख का ऐलान हो गया है। 7 फरवरी को अयोध्या केलिए पहली ट्रेन रवाना होगी। जिसके लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इसे हरी झंडी दिखाएंगे। जिसके बाद 29 फरवरी को दूसरे चरण की ट्रेन रवाना होगी।
Ram Lala Darshan Yojana: दरअसल भाजपा ने अपने घोषणापत्र में श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाकर दर्शन कराने का वादा किया था। इसके लिए केंद्र सरकार के सहयोग से ‘श्री रामलला दर्शन योजना’ शुरू की गई है। पहले चरण में 55 साल से ज्यादा के यात्रियों को सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके बाद अन्य वर्ग के लोगों को जगह दी जाएगी।
मोदी की गारंटी का एक और वादा होगा पूरा
आपको बता दें कि प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मोदी की गांरटी में वादा किया था कि अयोध्या के लिए निशुल्क ट्रेन चलाई जाएगी। प्रदेश से हर साल 20 हजार लोग को निरूशुल्क अयोध्या ले जायेंगे। मेडिकल परीक्षण के बाद ही 75 उम्र वाले लोग जा पाएंगे। वहीं दिव्यांगजनों के साथ इस यात्रा पर परिवार से कोई एक सदस्य साथ भी रहेंगे। बता दें कि इस यात्रा की दूरी लगभग 900 किलोमीटर होगी।