Breaking News

Bharat Jodo Nyay Yatra: रामगढ़ से फिर शुरू हुई राहुल गांधी की न्याय यात्रा, लोगों ने जगह-जगह किया स्वागत

रामगढ़। Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का झारखंड में सोमवार को चौथा दिन है. आज सुबह रामगढ़ जिले से उनकी न्याय यात्रा फिर शुरू हो गई है. इस दौरान जगह-जगह लोगों ने उनका स्वागत किया. न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जिले के सिद्‌धू-कान्हू मैदान में रविवार रात रुकने के बाद यात्रा आज सुबह महात्मा गांधी चौक से फिर शुरू हुई और चुतुपलू वैली के लिए प्रस्थान किया. यहां राहुल गांधी स्वतंत्रता सेनानियों शहीद शेख मिखारी और टिकेत उमराव सिंह को श्रद्धांजलि देंगे.

राजीव रंजन ने कहा कि रांची जिले के इरबा पहुंचने के बाद राहुल, इंदिरा गांधी हैंडलूम प्रोसेस मैदान में बुनकरों से संवाद करेंगे. फिर यात्रा रांची के शहीद मैदान पहुंचेगी, जहां कांग्रेस सांसद एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, राहुल गांधी ने रविवार को कहा था कि उनकी पार्टी ‘जल, जंगल, जमीन पर आदिवासियों के अधिकारों के साथ खड़ी है. झारखंड में यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब झारखंड मुक्ति मोर्चा नीत गठबंधन सरकार सोमवार को विधानसभा में शक्ति प्रदर्शन’ करेंगी. कांग्रेस राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन की घटक दल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *