Breaking News

Xiaomi ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7, होटल जैसा है इंटीरियर, Tesla को मिलेगी कड़ी टक्कर…

Xiaomi launches electric car SU7: मोबाइल हैंडसेट की दुनिया में अपना नाम बना चुके Xiaomi ने एक लंबे इंतजार के बाद 29 मार्च 2024, शनिवार के दिन अपने सबसे पहले इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 को लॉन्च कर दिया है. यह लेटेस्ट मॉडल 3 वैरिएंट्स और 9 शेड्स में उपलब्ध है. इसके साथ इस गाड़ी के डिज़ाइन की बात करें तो Xiaomi SU7 को स्पोर्टी लुक दिया गया है.

कम्पनी ने इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 2,15,900 युआन यानि भारतीय रुपयों में करीब 25.34 रखी है. इस कार में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं और कहा जा रहा है कि ये कार Tesla को टक्कर दे सकती है.

कार की साइज (Xiaomi launches electric car SU7)
साइज की बात करें तो, Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान 4997 मिमी लंबी, 1963 मिमी चौड़ी, 1440 मिमी ऊंची है और इसका व्हीलबेस 3000 मिमी है. लगभग 5-मीटर लंबाई के बावजूद, Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक का टर्निंग रेडियस 5.7 मीटर है जो बहुत छोटा है. लार्ज डायमेंशन होने की वजह से SU7 में 517 लीटर का बूट स्पेस है. इसके अलावा, मॉडल में 105-लीटर का फ्रंट बूट भी है.

Xiaomi के अनुसार, SU7 में 400 मीटर थ्रो के साथ एडाप्टिव LED हेडलाइट्स दिए गए हैं, जो रात में शानदार विजिबिलिटी देता है. इस मॉडल में 56-इंच का बड़ा हेड्स-अप डिस्प्ले भी है. इंटीरियर की बात करें तो आज के कई ईवी की तरह, Xiaomi SU7 में 16 इंच साइज का एक बड़ा इंफोटेनमेंट यूनिट है. इसके अलावा, मॉडल में फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 2 Xiaomi Pad 6S Pro टैबलेट भी हैं.

2.78 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार
यह मॉडल केवल 2.78 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और एक बार चार्ज करने पर 810 किमी तक की रेंज प्रदान कर सकता है. इस बीच, डुअल-मोटर, फोर-व्हील-ड्राइव पावरट्रेन से लैस सीमित फाउंडर्स एडिशन, लगभग 986 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है और मात्र 1.98 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. SU7 अपने इनोवेटिव 486V और 871V आर्किटेक्चर की बदौलत अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. Xiaomi का दावा है कि केवल 15 मिनट की चार्जिंग के साथ, EV क्रमशः 350 किलोमीटर और 510 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *