Breaking News

इसे 2 से बढ़ाकर 5 कर दीजिए, अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में लगाई नई याचिका, जज ने ईडी से मांगा जवाब

नई दिल्‍ली. शराब घोटाले के मामले में दिल्‍ली की तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कोर्ट का रुख किया है. सीएम के वकील ने कोर्ट में एक याचिका लगाई है. इस याचिका में गुहार लगाई गई है कि जेल प्रशासन को यह आदेश दिया जाए कि वो अपने वकीलों से अतिरिक्‍त मुलाकात का वक्‍त दें. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरविंद केजरीवाल को अरेस्‍ट किया था. जांच एजेंसी की कस्‍टडी पूरी होने के बाद उन्‍हें न्‍यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.

राउज एवेन्यू कोर्ट में सीएम केजरीवाल की अर्जी पर जज कावेरी बावेजा ने संज्ञान लिया. न्‍यायाधीश ने सीएम की अर्जी पर प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी कर अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक सप्ताह में दो बार अपने वकील से कानूनी मुलाक़ात का मौका दिया जाता है. अपनी ताजा अर्जी में सीएम ने कोर्ट से अनुरोध किया कि इसे बढ़ाकर सप्‍ताह में 5 बार किया जाना चाहिए. अरविंद केजरीवाल की याचिका में कहा गया कि वो कई एफआईआर का सामना कर रहे हैं और बहुत सारे कानूनी काम होते हैं और इसलिए बैठकों की संख्या बढ़ाई जाए.

संजय सिंह को मिली बेल
दिल्‍ली शराब घोटाले के मामले में ईडी मनी ट्रेल का पता लगाने के लिए जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले में पहले पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हो चुकी है. छह महीने जेल में काटने के बाद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन पहले ही जमानत प्रदान की है. सीएम केजरीवाल बीते करीब 15 दिन से सलाखों के पीछे हैं. ईडी की कस्‍टडी पूरी होने के बाद अब वो न्‍यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं. दिल्‍ली शराब घोटाले के मामले में ईडी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्‍ली शराब नीति का इस्‍तेमाल साउथ के व्‍यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया था ताकि वो गोवा चुनाव 2022 में पार्टी को फंड कर सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *