मां की हत्या कर थाने पहुंचा कलयुगी बेटा, दिल दहलाने वाला कांड सुन पुलिस भी रह गई सन्न

गाजियाबाद के मोदीनगर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार देर रात एक युवक खुद थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है। यह बात सुनते ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरु कर दी है।

पूरा मामला मोदीनगर थाना क्षेत्र के फफराना रोड स्थित जनता कॉलोनी की है। यहां रहने वाले वेद प्रकाश आबकारी विभाग में दरोगा पद से रिटायर हुए थे, जिनकी कुछ समय पहले मौत हो गई। वेद प्रकाश की 5 बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है, और एक बेटा राहुल शर्मा है।

पेंशन और मकान को लेकर लड़ाई
राहुल अपनी पत्नी, मां और बेटे के साथ रहता है। राहुल का अपनी मां से लंबे समय विवाद चल रहा था। मां अपनी पेंशन का पैसा बेटियों को देती थी, जिससे राहुल नाराज रहता था। राहुल को यह भी शक था कि मां मधु कहीं मकान बेटियों के नाम न कर दे।

पत्नी को मायके भेजने के बाद वारदात को दिया अंजाम
जानकारी के मुताबिक 5 दिसंबर को राहुल ने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया था। उसके बाद शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे उसने घर में मौजूद दरांत से अपनी मां पर हमला कर दिया। मां का गला काट दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद मां के शव के पास बैठा रहा बेटा
राहुल ने मां की हत्या के बाद काफी देर तक शव के पास बैठा रहा। फिर थोड़ी देर बाद थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि “साहब, मैंने अपनी मां की हत्या कर दी है, घर में लाश पड़ी है।” आरोपी बेटे की बात सुनकर पुलिस सन्न रह गई। मौके पुलिस पहुंचकर शव को बरामद किया।

पुलिस ने घर से खून से सना दरांत बरामद किया
कमरे में खून बिखरा पड़ा था। पुलिस ने तुरंत मौके को सील कर दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घर से खून से सना दरांत मिला, जिसे हत्या में इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने आरोपी राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Check Also

MP News: स्लीपर कोच बसों पर रोक के विरोध में उतरे टूरिस्ट ऑपरेटर, 100 से अधिक बसें खड़ी कर जताया आक्रोश

MP News: आरटीओ द्वारा स्लीपर कोच बसों पर अचानक रोक लगाए जाने से नाराज टूरिस्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *