यूपी की राह पर बिहार…एनकाउंटर-बुलजोडर एक्शन के बाद 1300 क्रिमिनल्स की लिस्ट तैयार, क्या है सम्राट चौधरी का प्लान?

Bihar: बिहार के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री सम्राट चौधरी पदभार संभालने के बाद एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपनी प्राथमिकता कानून व्यवस्था बताई है. मंगलवार को सम्राट चौधरी ने कहा कि अपराध पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाएगी. अभी तक 400 अपराधियों की सूची तैयार की जा चुकी है. जिनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी. सम्राट चौधरी का यह कदम अवैध कामों में लिप्त अपराधियों की कमर तोड़ने की दिशा में बड़ा संकेत माना जा रहा हैं.

1200 से ज्यादा अपराधी चिंहिंत
नीतीश सरकार पहले से ही अपराधियों पर शिकंजा कसने, महिला सुरक्षा और अवैध अतिक्रमण जैसे मुद्दों को लेकर अपना रुख साफ कर चुकी है. गुरुवार को प्रदेश के डीजीपी विनय कुमार ने भी बताया कि अब तक 1200 से 1300 लोगों की सूचियां तैयार की जा चुकी हैं, जिनके ऊपर कार्रवाई करते हुए संपत्तियां जब्त की जाएंगी. इनमें ज्यादातर बालू माफिया, कॉन्ट्रैक्ट किलर और शराब ठेकेदार शामिल हैं. यह फैसला गृहमंत्री के साथ समीक्षा बैठक के दौरान लिया गया.

2000 महिला पुलिसकर्मी करेंगी निगरानी
डीजीपी ने महिला सुरक्षा को लेकर कहा कि एंटी रोमियो स्क्वाड के तहत स्कूल और कॉलेजों में विशेष निगरानी रखी जाएगी. इसके लिए महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. 2000 महिला पुलिसकर्मियों को स्कूटी दी जाएगी. जिसके माध्यम से वे स्कूलों की छुट्टियों के दौरान गश्त कर सकेंगी और गलत हरकत करने वालों पर कानूनी कार्रवाई हो सकेगी.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
गृहमंत्री सम्राट चौधरी और डीजीपी अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यानी अब बिहार में अपराधियों का बोलवाला नहीं रहने वाला है. उनकी लिस्ट तैयार कर ली गई है, जल्द ही शिकंजा कसना शुरू हो जाएगा. बिहार में एनडीए की रिकॉर्ड जीत के बाद आज गुरुवार को सम्राट चौधरी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है.

Check Also

MP News: स्लीपर कोच बसों पर रोक के विरोध में उतरे टूरिस्ट ऑपरेटर, 100 से अधिक बसें खड़ी कर जताया आक्रोश

MP News: आरटीओ द्वारा स्लीपर कोच बसों पर अचानक रोक लगाए जाने से नाराज टूरिस्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *