CG News: CM विष्णु देव साय आने वाले 8 जनवरी को रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में ‘जनदर्शन’ के माध्यम से प्रदेश की जनता से सीधा संवाद करेंगे. इसके जरिए मुख्यमंत्री राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों और सुझावों को व्यक्तिगत रूप से सुनेंगे.
मुख्यमंत्री ने इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि जनदर्शन में प्राप्त होने वाले प्रत्येक आवेदन का निराकरण पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ किया जाए ताकि जनता को शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध समाधान मिल सके. सीएम साय की यह पहल शासन और प्रशासन के बीच की दूरी को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.
सीधे जनता से रूबरू होंगे CM विष्णुदेव साय
जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री स्वयं मौजूद रहकर आम लोगों के आवेदन स्वीकार करेंगे और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित करेंगे. मुख्यमंत्री का स्पष्ट मानना है कि लोकतंत्र में आम नागरिक की समस्याओं का त्वरित समाधान ही सुशासन की असली कसौटी है.
इसी उद्देश्य के साथ उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि आवेदन केवल दफ्तरों की फाइलों तक सीमित न रहें, बल्कि उन पर प्रभावी ढंग से अमल किया जाए.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter