Delhi Arms Seizure: दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों के जखीरों को पकड़ा है. क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसके साथ ही चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि हथियार ड्रोन के जरिए पाकिस्तान द्वारा भेजे गए थे. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी गैंगस्टरों को ये हथियार सप्लाई करने वाले थे.
लॉरेंस, बमबीहा गैंग को दी जानी थी सप्लाई
दिल्ली पुलिस के मुताबिक ड्रोन के जरिए हथियारों की खेप पंजाब के रास्ते भारत लाई गई. इन हथियारों को लॉरेंस बिश्नोई गैंग, बमबीहा गैंग, गोगी और हिमांशु भाऊ गैंग को सप्लाई किया जाना था. बरामद किए गए हथियारों में तुर्किये और चीन में बने हाई-टेक वेपन्स शामिल हैं. क्राइम ब्रांच को इनपुट मिला था कि कुछ लोग हथियारों की तस्करी के लिए दिल्ली पहुंचने वाले हैं. रोहिणी इलाके में जाल बिछाकर पुलिस ने हथियार बरामद किए.
अनमोल बिश्नोई का प्रत्यर्पण
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को 19 नवंबर को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया था. भारत आते ही उसे नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद उसके पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने अनमोल को 11 दिनों की हिरासत पर NIA को सौंप दिया था. अनमोल पर NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड, अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग और गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter