किडनैप हुई बिन मां की बच्ची को 15 दिन बाद पाकर फूट-फूटकर रोने लगा पिता, किडनैपर फैमिली भी पकड़ाई

दिल्ली पुलिस ने एक पिता की आंखों के आंसू पोंछने को अपने 100 जवानों को लगा दिया। यह घटना कश्मीरी गेट इलाके की है। पत्नी का निधन होने पर अपनी 3 साल की मासूम बेटी को एक पिता दिन रात घर और दुकान पर साथ रखता। लेकिन किडनैपर सिंडिकेट की नजर पड़ी और दुकान के बाहर से 3 साल की मासूम बच्ची को किडनैप कर लिया । नेपाल भेजने या निःसंतान दंपति को बेचने की फिराक में किडनैपर फैमिली को पुलिस ने पकड़ लिया।

दिल्ली में एक बेहद मार्मिक घटना सामने आई है। एक 3 साल की बच्ची को किडनैपर्स ने किडनैप कर लिया था, जिसे 15 दिन बाद पुलिस ने बरामद कर लिया। बच्ची की माता का निधन हो चुका है, उसे पिता के हवाले कर दिया गया है।

पकड़े गए किडनैपर परिवार की योजना मासूम को नेपाल ले जाकर किसी निःसंतान दंपत्ति या मानव तस्करी और अंग तस्करी सिंडिकेट को बेचने की थी। 15 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद जब पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित रेस्क्यू कर पिता को सौंपा, तो मासूम को देख पिता फूट-फूटकर रोने लगे.

जांच के दौरान एक छोटा लेकिन जरूरी सुराग तब मिला जब एक CCTV फुटेज में किडनैपर परिवार की एक छोटी सी झलक मिली। उस फुटेज में परिवार ओल्ड आयरन ब्रिज की तरफ से आ रहे एक ई-रिक्शा में सफर करता हुआ दिखाई दिया। टीम ने लगातार 12 किलोमीटर के इलाके में किडनैपर्स की संभावित मूवमेंट को ट्रैक किया। 17 जनवरी को यमुना बाजार के हनुमान मंदिर के पास से सुरक्षित रूप से रेस्क्यू करा लिया। पीड़ित बच्ची एक ऐसे परिवार के पास मिली जो भीख मांगता है। पुलिस मामले में आगे की तफ्तीश में जुटी है।

पुलिस डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि दरअसल 12 जनवरी को कश्मीरी गेट थाने में एक बेबसी की हालत में एक शख्स आया। अपना नाम मुजफ्फर अली बताया। कहा कि वह सुंदर नगरी में रहते हैं। 3 साल की मासूम बेटी है, जिसे किसी ने किडनैप कर लिया है। पत्नी का कुछ समय पहले निधन होने के बाद वह अपनी बेटी को हर समय अपने साथ रखते हैं। वह कश्मीरी गेट स्थित मिनर्वा सिनेमा रोड पर बनी अपनी दुकान पर हर रोज लेकर आते हैं. शाम को साथ ले जाते हैं।

अचानक ही करीब 6:30 बजे बच्ची दुकान के पास से गायब हो गई। संवेदनशील मामला देखते हुए तुरंत किडनैपिंग का केस दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि 3 साल की बच्ची को लगभग 6-7 साल की एक अन्य नाबालिग लड़की बहला-फुसलाकर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर ले जा रही है।

रेलवे स्टेशन पर CCTV फुटेज की जांच करने पर पता चला कि नाबालिग उस बच्ची को पहले से इंतजार में खड़े अपने परिवार के पास ले गई। इसके बाद किडनैपर फैमिली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ में गायब हो गई। नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के लगभग 100 पुलिसवालों की टीमें बनाई गई. लगभग 400 CCTV कैमरों को ध्यान से स्कैन किया गया.

Check Also

महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम पद को लेकर हलचल तेज, CM फडणवीस से मिले NCP के नेता, अजित पवार के विभागों पर ठोका दावा

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन हुए अभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *