बेटी की जान बचाने पिता कूदा 60 फीट गहरे बोरवेल में…फायर ब्रिगेड की तेजी से बची जान

GUJRAT: गुजरात में अहमदाबाद के चांदलोड़िया इलाके में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया. यहां एक 60 फीट गहरे पानी से भरे बोरवेल में एक पिता और उसकी बेटी गिर गए. गजराज सोसायटी में स्थित जैन देरासर परिसर के इस बोरवेल में दोनों के गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. अहमदाबाद के चांदलोड़िया इलाके में 60 फीट गहरे पानी भरे बोरवेल में गिरे पिता-बेटी को फायर ब्रिगेड ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. बेटी को बचाने के लिए पिता भी बोरवेल में कूद गए थे. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों का सफल रेस्क्यू कर उन्हें सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मिली के अनुसार, माली का काम करने वाले एक परिवार की 19 वर्षीय बेटी अंजलि सैनी अचानक जैन देरासर परिसर में स्थित खुले बोरवेल में गिर गई. बेटी के बोरवेल में गिरने की जानकारी मिलते ही 45 साल के पिता राजेश सैनी बिना कुछ सोचे समझे अपनी बेटी को बचाने के लिए बिना देर किए खुद भी बोरवेल में कूद गए. लेकिन बोरवेल करीब 60 फीट गहरा और पानी से भरा होने के कारण दोनों बाहर नहीं निकल सके. स्थानीय लोगों ने पहले अपने स्तर पर दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद करीब आधे घंटे के भीतर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.

फायर ब्रिगेड वालों के अनुसार, बोरवेल करीब 5 फीट चौड़ा, 60 फीट गहरा और पानी से लबालब भरा हुआ था, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया. हालात की गंभीरता को देखते हुए तुरंत रस्सियों और अन्य आवश्यक उपकरणों की मदद से एक फायरकर्मी को बोरवेल में उतारा गया. कड़ी मेहनत और सावधानी के साथ पहले बेटी अंजलि और फिर पिता राजेश को बोरवेल से बाहर निकाला गया. रेस्क्यू के बाद दोनों को तुरंत एम्बुलेंस के जरिए प्राथमिक इलाज के लिए सोला सिविल अस्पताल भेजा गया. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

Check Also

MP News: स्लीपर कोच बसों पर रोक के विरोध में उतरे टूरिस्ट ऑपरेटर, 100 से अधिक बसें खड़ी कर जताया आक्रोश

MP News: आरटीओ द्वारा स्लीपर कोच बसों पर अचानक रोक लगाए जाने से नाराज टूरिस्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *