Amitabh Thakur Arrested: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को लखनऊ क्राइम ब्रांच ने मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार उनकी गिरफ्तारी तीन माह पुराने देवरिया में भूमि आवंटन संबंधी मामले में हुई है. गिरफ्तारी की सूचना उनकी पत्नी नूतन ठाकुर को लखनऊ के तालकटोरा थाना प्रभारी ने दी है. इस मामले में लखनऊ पुलिस ने नूतन को भी आरोपी बनाया है.
जानकारी के अनुसार, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में शाहजहांपुर जंक्शन पर रात करीब 2 बजे ट्रेन रुकी. ट्रेन के रुकते ही कई पुलिसवाले उनके एसी कोच में चढ़े और उन्हें नीचे उतारकर अपने साथ ले गए. पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर देवरिया ले जा रही है. देवरिया में पुलिस उनसे भूमि आवंटन संबंधी मुकदमे में पूछताछ करेगी. पूर्व IPS की गिरफ्तारी की पुष्टि बुधवार, 10 दिसंबर को सुबह 10 बजे हुई.
पत्नी नूतन ठाकुर ने बताया?
अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने जिस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है. उस भूमि से 25 साल पहले ही कब्जा छोड़ा जा चुका है. मंगलवार देर रात को जब पति अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो काफी समय तक कुछ पता नहीं चला. काफी समय बाद जब हर जगह से पता लगाने का प्रयास किया गया तो लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.
कौन हैं पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर?
अमिताभ ठाकुर बैच 1992 के IPS ऑफिसर रहे हैं. यूपी के कई जिलों में कप्तान के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2021 में यूपी सरकार के गृह विभाग ने स्क्रीनिंग में अमिताभ ठाकुर को अनुपयुक्त पाया था, जिसके बाद योगी सरकार ने उन्हें 2021 में ही रिटायर कर दिया.
सोशल मीडिया पर एक्स अकाउंट डिलीट की चर्चा
पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तार को लेकर सोशल मीडिया पर कई प्रकार की आशंका जाहिर की जा रही है. चर्चा है कि उनका और उनके पत्नी नूतन ठाकुर का ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया गया है. यह क्योंकि डिलीट किया गया औरप किसने कराया, इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल पुलिस की ओर से इस पर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter