लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरशन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. आज आखिरी दिन 192 रन का पीछा कर रही टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है. भारत ने 8 विकेट गवाकर 112 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसी दौरान इंग्लिश तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स और जडेजा के बीच कहासुनी हो गई. मैदान पर माहौल गरम हो गया और सभी खिलाड़ी पिच पर जुट गए.
जडेजा-कार्स के बीच तीखी बहस
आखिरी दिन भारत की दूसरी पारी के दौरान रवींद्र जडेजा और ब्राइडन कार्स के बीच बहस हो गई. कार्स के ओवर के दौरान जडेजा तेज रन भागने लगे. इसी दौरान दोनों आपस में टकरा गए. इसके बाद दोनों के काफी कहा सुनी हो गई. इस दौरान इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी पिच पर इकट्ठा हो गए. कप्तान बेन स्टोक्स ने दोनों को शांत करवाया. तीसरे टेस्ट में भारतीय मुश्किल में नजर आ रही है. टीम की उम्मीदें अब जडेजा पर टिकी हुई हैं.
तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋष्भ पंत, रवींद्र जड़ेजा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter