Inodre News: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इस समय गंभीर परिचालन संकट से गुजर रही है. बुधवार को 130 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिसमें अकेले बेंगलुरु से 42, दिल्ली से 38, मुंबई से 33, हैदराबाद से 19 और इंदौर से 16 फ्लाइट शामिल रहीं. कई सौ उड़ानों में देरी भी हुई, जिससे दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, सूरत, इंदौर, हैदराबाद और वाराणसी जैसे बड़े एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को लंबी कतारों में इंतज़ार करना पड़ा. पिछले दो दिनों में 200 से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी हैं.
एयरपोर्ट्स पर फेल हुआ ऑटोमेटिक चेक-इन सिस्टम
कंपनी के मुताबिक क्रू की कमी, सर्दियों में बढ़े एयर ट्रैफिक, नई ड्यूटी टाइमिंग नियमावली और कुछ जगहों पर तकनीकी दिक्कतों के कारण यह संकट खड़ा हुआ है. बुधवार को देश के कई एयरपोर्ट्स पर ऑटोमेटिक चेक-इन सिस्टम फेल होने से इंडिगो ही नहीं, स्पाइसजेट, अकासा एयर और एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों पर भी असर पड़ा. बाद में मैनुअल चेक-इन से स्थिति काबू में लाई गई.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter