Naxal Surrender: बीजापुर में जवानों को मिली सबसे बड़ी सफलता. पुलिस और CRPF के अधिकारियों के समक्ष 23 महिला नक्सली समेत 103 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वालों में 49 नक्सलियों पर 1 करोड़ 63 लाख रूपए से अधिक का इनाम घोषित था. प्रदेश में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों ने समर्पण किया है.
INDIA WRITERS Voices of India, Words That Matter